पन्ना: कोविड के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, जिला चिकित्सालय में हुई मॉक ड्रिल तैयारियों को जांचा-परखा

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट, जिला चिकित्सालय में हुई मॉक ड्रिल तैयारियों को जांचा-परखा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कोविड-१९ वायरस के नवीन वैरिएंट जेएन-१ के निकटवर्ती देशों में हो रहे फैलाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से इसके फैलाव की स्थिति में अपनी तैयारियों को चाकचौबंद कर रहा है तथा मामलों को लेकर अलर्ट हो गया है। जिला चिकित्सालय पन्ना में कोविड संक्रमण के मामले सामने आने की स्थिति में आवश्यक व्यवस्थायें व तैयारियों को चाकचौबंद रखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के माध्याम से ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन की उपलब्धता, आईसीयू की उपलब्धता, स्टॉफ की दक्षता तथा दवाओं की उपलब्धता की जांच की गई तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

मॉक ड्रिल के दौरान डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला पन्ना, डॉ. आलोक कुमार गुप्ता सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. एम.के. गुप्ता जिला स्वास्थ्य अधिकारी -02, डॉ. दिव्या नामदेव सहायक प्रबंधक, सत्यजीत पाण्डेय, सिद्धार्थ बोरकर उपयंत्री, पवन पाडेण्य डाटा मैनेजर आई.डी.एस.पी., श्रीमती गीता श्रीवास्तव मेट्रन, श्रीमती एंजलीना गुप्ता नर्सिंग ऑफिसर, श्रीमती अल्का नर्सिंग ऑफिसर एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   23 Dec 2023 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story