बृजपुर थाना के पहाडीखेरा अंतर्गत: नागौद-कांलिजर मार्ग में बेलगाम दौड़ रहे वाहनों से हो रही पशुओं की मौत

नागौद-कांलिजर मार्ग में बेलगाम दौड़ रहे वाहनों से हो रही पशुओं की मौत
  • नागौद-कांलिजर मार्ग में
  • बेलगाम दौड़ रहे वाहनों से हो रही पशुओं की मौत

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। पन्ना जिले के बृजपुर थाना के पहाडीखेरा अंतर्गत बडे वाहनों की गति पर लगाम नहीं लगने के कारण सडक़ हादसों की संख्या में काफी वृद्धि हो रही है। जिसका नतीजा सोमवार, मंगलवार की दरम्यानी रात्रि को बस स्टैण्ड पहाडीखेरा के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने गाय को पहियों के बीचों-बीच फंसाकर करीब २० फिट तक घसीटता चला गया और बेजुबान गाय ने तड़प-तड़पकर वहीं दम तोड दिया।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्ती में रक्षा सूत्र बांधकर दिया समरसता का संदेश

यह पहली घटना नहीं हैं जहां ट्रक ने गाय व अन्य बेजुबान पशुओं को कुचला हो। आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के शिकार बेजुबान पशु हो रहे हैं किन्तु प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की रोकटोक न होने से रफ्तार में किसी भी प्रकार की रोक नहीं लग पा रही है जिससे आए दिन बेजुबान पशुओं की तड़प-तड़पकर मौत हो रही है। वहीं जिला कलेक्टर ने कई बार आदेश दिए है लेकिन उन आदेशों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। प्रशासन को चाहिए कि नागौद-कांलिजर मार्ग में स्पीड बे्रकर और स्पीड नियंत्रण संबंधी बोर्ड लगवाये जाये जिससे बेजुबान पशु काल के गाल न समायें।

यह भी पढ़े -विद्यार्थियों की स्वयं की लगन व मेहनत का कोई अन्य विकल्प नहीं: विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह

Created On :   21 Aug 2024 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story