पन्ना: चोरी की वारदातों का खुलासा करने विधायक सहित कलेक्टर व एसपी से लगाई गुहार

चोरी की वारदातों का खुलासा करने विधायक सहित कलेक्टर व एसपी से लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ कस्बे में लगातार चोरियां व लूट की वारदातें घटित हो रहीं हैं। अधिकतर वारदातों की तस्वीरें सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो चुकीं हैंं बावजूद इसके अजयगढ पुलिस कोई कार्यवाही न करके हांथ पर हांथ धरे बैठी है। जिससे लोगों का विश्वास अब अजयगढ़ पुलिस से उठने लगा है और लगातार लोग पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायती आवेदन सौंप कर चोरियों का खुलासा कर नगदी एवं सामग्री वापिस दिलवाने की मांग उठा रहे हैं। इसी क्रम में 15 दिसंबर 2023 को प्रार्थी विजय सिंह राजपूत पिता रामधनी राजपूत निवासी ग्राम इमलाहट थाना धरमपुर ने पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायती आवेदन सौंप कर बताया कि वह किराना की दुकान चलाता है 6 दिसंबर को अजयगढ़ से सामान खरीद कर विष्णु द्विवेदी के ई-रिक्शा में सामान लोड करवा रहा था एवं अपना थैला जिसमें मेरे 71 हजार रुपये रखे थे ड्रायवर सीट के बगल में रख दिया तभी अज्ञात व्यक्ति जो मेरे बगल में मोटरसाइकिल लिए खडा था वह मेरा थैला लेकर भाग गए। मैंने और ई-रिक्शा के ड्रायवर ने काफी तलाशा लेकिन कोई पता नहीं चला तब मैंने थाना अजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज तक पुलिस के द्वारा आरोपियों को नहीं पकड़ा गया। जबकि पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे में भी चोरी की घटना देखी है। फरियादी ने मामले में कार्रवाई करते हुए चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर उसके रूपए वापिस दिलवाये जाने की मांग उठ रही है।

Created On :   16 Dec 2023 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story