पन्ना: कर्नल इंद्र बहादुर सिंह का अस्थि कलश प्रयागराज रवाना

कर्नल इंद्र बहादुर सिंह का अस्थि कलश प्रयागराज रवाना

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले कर्नल इंद्र बहादुर सिंह जूदेव का अस्थि कलश प्रयागराज इलाहाबाद के लिए रवाना हो गया। आज दोपहर 12 बजे उनके लाल कोठी स्थित घर में शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक, क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित हुए और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। समाजसेवी मनोज केशरवानी ने कर्नल साहब के निधन को एक अपूर्णीय क्षति बतलाया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो राज्य और देश के लिए अपनी सेवाएं दी गई है उसको कभी नहीं भुलाया नहीं जा सकता। जिला चिकित्सालय से सेवानिवृत सिविल सर्जन वरिष्ठ नागरिक डॉ. विजय परमार ने कहा की कर्नल साहब की सेवाएं चुंकि फौज में रही है इस कारण से उनका पूरा जीवन एक अनुशासन प्रिय जीवन रहा है। वह समय के काफी पाबंद थे।

उनके निधन से निश्चित तौर पर पन्ना को क्षति हुई है। शोकसभा के बाद उनके पुत्र दीपेंद्र बहादुर सिंह अस्थि कलश लेकर प्रयागराज के लिए निकले और लोगों के द्वारा कर्नल इंद्र बहादुर सिंह को अंतिम विदाई दी। इस दौरान राज परिवार से रानी साहिबा श्रीमती इंदिरा कुमारी, राजकुमारी कृष्णा कुमारी, श्रीमती दिव्या रानी सिंह, श्रीमती सुप्रिया बुंदेला, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, केशव प्रताप सिंह, महेंद्र दीक्षित, शम्भू राजा, नरेंद्र खरे, मार्तंड देव बुंदेला, सत्येंद्र प्रताप सिंह, मनीष मिश्रा, सुनील अवस्थी, व्ही.एन. जोशी, मनु देव बुंदेला, प्रभात सिंह, धुव्र प्रताप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, वैभव थापक, दिलीप गुप्ता, गुड्डा राजा, मृगेंद्र बुंदेला, अब्बू भार्गव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Created On :   17 Dec 2023 11:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story