- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व स्तनपान सप्ताह पर सीएचसी...
Panna News: विश्व स्तनपान सप्ताह पर सीएचसी देवेन्द्रनगर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

- विश्व स्तनपान सप्ताह पर सीएचसी देवेन्द्रनगर में
- जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Panna News: विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन के नेतृत्व में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नवजात शिशुओं की माताओं को स्तनपान के वैज्ञानिक सामाजिक एवं भावनात्मक महत्व से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य धात्री महिलाओं को स्तनपान संबंधी भ्रांतियों से मुक्त कर उन्हें सशक्त बनाना था डॉ. अभिषेक जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्तनपान एक जैव सामाजिक क्रिया है। जिसमें मातृस्तन से शिशु को पोषण प्रदान किया जाता है यह प्रक्रिया न केवल पोषक तत्वों की आपूर्ति करती है अपितु मातृ-शिशु संबंध की भावनात्मक गहराई को भी सुदृढ़ करती है हार्मोनल समन्वय तंत्रिका-संवेदनात्मक प्रतिक्रियाएँ एवं मनोवैज्ञानिक जुड़ाव इस क्रिया के अभिन्न घटक हैं। जिसमें ऑक्सीटोसिन एवं प्रोलैक्टिनजैसे हार्मोन प्रमुख भूमिका निभाते हैं उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आज भी समाज में स्तनपान को लेकर अनेक परंपरागत भ्रांतियाँ एवं सामाजिक चुनौतियाँ व्याप्त हैं। विशेषत: कामकाजी महिलाओं के लिए यह एक गंभीर विषय है जिन्हें कार्यस्थल और शिशु की देखभाल के मध्य संतुलन स्थापित करने में कठिनाई होती है।
विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य इन्हीं चुनौतियों को रेखांकित कर जागरूकता का प्रसार करना है। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं को स्तनपान के सही तरीकों, प्रारंभिक गाढ़े दूध कोलोस्ट्रम के महत्व तथा अनन्य स्तनपान की आवश्यकता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डॉ. जैन ने कहा कि नवजात को जन्म के प्रथम घंटे में माँ का दूध देना और छह माह तक केवल माँ का दूध देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी एएनएम, आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं नागरिकों से आव्हान किया कि इस संदेश को घर-घर गाँव-गाँव पहुँचाया जाए और माताओं को समयोचित एवं वैज्ञानिक जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाया जाए। कार्यक्रम में बीपीएम संध्या परिहार, बीसीएम सोनम अवस्थी, बीईई सोमवती प्रजापति, नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। माताओं को स्तनपान संबंधी समझाइश प्रदान की जा रही है एवं शीघ्र स्तनपान के साथ जन्म के 6 माह तक केवल स्तनपान हेतु प्रसूताओं के साथ उनके परिजनों को भी समझाइश के साथ शपथ दिलवाई जा रही है।
Created On :   2 Aug 2025 12:38 PM IST