Panna News: बिजली बिल में गडबडी व सोलर एडजस्टमेंट की मांग, उपभोक्ता परेशान

बिजली बिल में गडबडी व सोलर एडजस्टमेंट की मांग, उपभोक्ता परेशान
  • बिजली बिल में गडबडी व सोलर एडजस्टमेंट की मांग
  • उपभोक्ता हो रहे परेशान

Panna News: जिले में बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला शहर के बेनीसागर मोहल्ला निवासी आवेदक अशोक कुमार सक्सेना सीनियर अधिवक्ता का है जिन्होंने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के खिलाफ बिजली मीटर में सुधार, गलत बिलिंग को समायोजित करने और सोलर रीडिंग बिल को दुरुस्त करने की मांग की है। अशोक कुमार सक्सेना जो शिवनारायण सक्सेना के पुत्र हैं उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके सर्विस कनेक्शन नंबर 1427009858 में पुराने मीटर की जगह नया मीटर लगाया गया था। नए मीटर में भी लगातार रीडिंग गलत आ रही है। श्री सक्सेना के अनुसार उन्होंने अपने मकान पर सोलर कनेक्शन 25 अप्रैल को भी लगवा रखा है। जिसके कारण सोलर खपत का एडजस्टमेंट हर महीने की 25 तारीख को होना चाहिए। आवेदक के अनुसार मीटर बदलने के बाद मई महीने में उनके मीटर से 256 यूनिट की खपत दर्शाई गई थी एवं माह जून में मीटर में 883 यूनिट का बिल भेज दिया गया।

इसके अलावा सोलर मीटर में सोलर 434 यूनिट दर्ज हुई जबकि मई महीने की सोलर रीडिंग 425 यूनिट थी। श्री सक्सेना ने आगे बताया कि जून महीने में आवश्यक कार्य के कारण परिवार सहित बाहर गए हुए हैं जिस कारण घर बंद रहा ििजली का कोई उपयोग नहीं हुआ इसके बाबजूद उनका बिल 883 यूनिट का बिल दिया गया जो बेहद ज्यादा है। इसमें सोलर रीडिंग को 425 यूनिट की जगह केवल 63 यूनिट दिखाया गया है जिससे बिल में काफी बढ़ोतरी हुई है। आवेदक ने विद्युत वितरण कंपनी से आग्रह किया है कि उनके सर्विस कनेक्शन नंबर 1427009858 के मीटर में सुधार किया जाए और गलत बिल को समायोजित कर सही बिल भेजा जाएए साथ ही सोलर रीडिंग को भी सही ढंग से दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की है कि अतिरिक्त जमा राशि को उनके अगले बिल में समायोजित किया जाए। यह मामला बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है खासकर मीटर रीडिंग और सोलर नेट-मीटरिंग के प्रबंधन को लेकर जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक वित्तीय बोझ उठाना पड़ रहा है। विभाग से अपेक्षा है कि वह इस समस्या का त्वरित समाधान करें।

सीएम हेल्पलाइन में भी दर्ज कराई शिकायत

एडवोकेट अशोक कुमार सक्सेना द्वारा विद्युत विभाग के अभियंता को आवेदन देने के बाद सीएम हेल्पलाइन में भी इस बात की शिकायत दर्ज करवाते हुए समस्या के निराकरण के लिए मांग की गई है।

Created On :   1 Aug 2025 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story