पन्ना: सहकारी बैंक शाहनगर में मनाया गया बचत अमानत पखवाडा

सहकारी बैंक शाहनगर में मनाया गया बचत अमानत पखवाडा

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा बचत अमानत पखवाड़ा के तहत ०५ दिसम्बर से २२ दिसम्बर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसके तहत बैंक की शाखा शाहनगर के परिसर में कार्यक्रम का आयोजन पवई विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रहलाद लोधी के मुख्य आतिथ्य में दिनांक १६ दिसम्बर को किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों के रूप में वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं सीईओ जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना एस.के. कन्नौजिया, एसडीएम शाहनगर श्रुति अग्रवाल, तहसीलदार श्रीमती कोमल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक अमित श्रीवास्तव, मानेवन्द्र सिंह सहित बैंक की शाखा शाहनगर के सुरेन्द्र बडगैंया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन तथा पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में बैंक के ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं सीईओ जिला सहकारी बैंक पन्ना एस.के. कनौजिया ने उपस्थित जनसमुदाय को सहकारिता बैंक की ब्याज-दरों के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा की बैंक में अमानतों पर अधिक ब्याज के अलावा शासन की अन्य योजनाओं का लाभ किसान प्राप्त कर सकते है। उन्होंने समितियों से कार्य व्यवहार की रूपरेखा को भी स्पष्ट कर कृषकजनों के समक्ष शून्य प्रतिशत पर फसल ऋण सहित अन्य प्रकार ऋणों को प्राप्त करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि सहकारिता ने किसानों को मजबूत करने का कार्य किया है सहकारी समितियों द्वारा खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि सहकारिता से उनका लगाव रहा है और उन्होंने स्वयं एक सेल्समैन के रूप में कार्य किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान ग्राहक सम्मान समारोह मेंं विशेष रूप से शाहनगर सरपंच मनोज जैन, भारतीय जनता पार्टी से अरविन्द सिंह, बब्लू राजा, धुव्र त्रिसोलिया, बृजेश सहित शाहनगर क्षेत्र के किसान, सहकारी समिति से जुड़े हुए सभी ग्राहक, पत्रकारगण तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Created On :   17 Dec 2023 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story