- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कटनी से धाम जाते समय अल्प प्रवास के...
पन्ना: कटनी से धाम जाते समय अल्प प्रवास के लिए पवई पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। कटनी जिले के पुरैनी में बनने वाले बागेश्वर धाम आश्रम का भूमि पूजन करने के उपरांत बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को बागेश्वर धाम जाते समय अल्प प्रवास के लिए पवई पहुंचे। जहां वह बागेश्वर धाम शिष्य मंडल के शिष्य शैलेश नगायच के निवास पर अल्प समय के लिए रुके एवं उनका हाल-चाल जाना साथ ही जलपान भी ग्रहण किया। बागेश्वर धाम सरकार के पवई पहुंचने की जानकारी जैसे ही नगरवासियों को लगी तो तत्काल ही सैकड़ों की संख्या में नगरवासी दर्शन करने के लिए श्री नगायच के निवास पर इक_े हो गए एवं महाराज श्री के दर्शन का लाभ प्राप्त किया। महाराज के दर्शन पाने हजारों भक्तों का सैलाब उमड पड़ा लगभग आधा घंटे तक महाराज जी ने पवई में विश्राम किया और भक्तों को दर्शन दिए। उन्होंने अपने आशीष वचन में कहा कि आने वाले समय में हनुमान भाटे में बालाजी के आशीर्वाद से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान संतोष नगायच, अरुण नगायच सहित नगायच परिवार व भक्तगण मौजूद रहे।
Created On :   26 Dec 2023 11:05 AM IST