पन्ना: चुनावी बिगुल बजते ही हटने लगे बैनर पोस्टर, ०५ राज्यों के साथ एमपी में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

चुनावी बिगुल बजते ही हटने लगे बैनर पोस्टर, ०५ राज्यों के साथ एमपी में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज ०५ राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा मिजरोम के लिए चुनावी कार्यक्रम का घोषण कर दी गई। मध्य प्रदेश में एक ही चरण में १७ नंवम्बर को मतदान होगा चुनाव की अधिसूचना २१ अक्टूबर को जारी होगी और नामाकंन की आखरी तारीख २३ अक्टूबर नामाकंन पत्रो की जांच ३१ अक्टूबर को की जायेगी तथा नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख ०२ नवम्बर होगी। चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आर्दश आचरण संहिता लागू हो गई है और इसके साथ ही जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा कार्यक्रम घोषित किया गया उसके तत्काल बाद ही चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इसे प्रभावी करने को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। ७२ घंटे के अंदर निर्वाचन को प्रभावित करने वाले बैनर पोस्टरो को हटाये जाने के निर्देश के परिपालन में त्वरित ही कार्यवाही शुरू हो गई। पन्ना शहर में अधिकारियों की टीम के साथ अधिकारियों के निर्देशन में नगर पालिका का टीम बैनर पोस्टर होडिंग्स हटावाए जाने को लेकर सक्रिय हो गई और शहर के प्रमुख स्थानो, चौराहों में लगे पोस्टर बैनरो को उतरवाकर आज ही हटा लेने की कार्यवाही पूरी की गई इसके साथ ही साथ शासकीय कार्यालयों सर्वजनिक स्थलो में सरकार की योजनाओ और कार्यक्रमों के प्रचार संबधी बैनर पोस्टारो को हटाए जाने और मिटाए जाने के लिए कार्यालयों में अधिकारियों के निर्देश पर विभाग के कर्मचारी सक्रिय नजर आए। इसके साथ ही साथ पंचायत एवं ग्राम स्तर पर बैनर पोस्टरो तथा दीवाल लेखनो हटाये जाने के लिए स्थानीय पंचायत विभाग के कर्मचारी के साथ अन्य स्थानीय कर्मचारियों को तत्परता के साथ कार्य करने के लिए जारी निर्देश पर कार्यवाही शुरू हो गई है।

Created On :   10 Oct 2023 6:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story