पन्ना: बरियारपुर सडक में दुकानें लगने से लगता है जाम

बरियारपुर सडक में दुकानें लगने से लगता है जाम

डिजिटल डेस्क, अजयगढ नि.प्र.। नगर में इन दिनों ई-रिक्शा एवं अतिक्रक्रमण के कारण आये दिन जाम लग रहा है। चाहे वह बरियारपुर रोड हो या फिर छोटे बस स्टैण्ड में सब्जी मंडी में सुबह के समय देखा जाये तो बरियारपुर रोड में एक तरफ से दुकानदारों द्वारा सडक तक अपनी दुकानों का समान निकाल कर रखा जाता है तथा दुकानों के बाहर हांथ ठेला एवं रिक्शा खडा करा दिया जाता है जिससे जब भी बडे वाहन निकलते है और तभी जाम कि स्थिति बन जाती है जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पडता है व र्दुघटना की आशंका बनीं रहती है। इसी तरह अजयगढ के छोटे बस स्टैण्ड में सुबह के समय सब्जी दुकानें लग जाने एवं सब्जी की गाडियां खडी हो जाने से स्कूली वाहनों को समस्या होती है एवं बस में छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में देरी होती है।

Created On :   16 Dec 2023 12:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story