पन्ना: समाज के अंतिम वंचित व्यक्ति तक पहुंचाएं शासकीय योजनाओं का लाभ: संयुक्त सचिव श्री राजपूत

समाज के अंतिम वंचित व्यक्ति तक पहुंचाएं शासकीय योजनाओं का लाभ: संयुक्त सचिव श्री राजपूत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभागीय अधिकारी प्रभावी तरीके से शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए आम नागरिकों तक शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। यात्रा के दौरान जागरूकता गतिविधियों सहित सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों का भी बेहतर तरीके से आयोजन किया जाए। शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुंचाएं। उक्ताशय के निर्देश भारत सरकार के कार्मिकए लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के तहत प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के संयुक्त सचिव एन.बी.एस. राजपूत ने दिए। संयुक्त सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1999 बैच के अधिकारी श्री राजपूत को पन्ना जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री राजपूत ने पन्ना पहुंचकर आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में यात्रा की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। संयुक्त सचिव द्वारा जिले को यात्रा के लिए प्रदत्त आईईसी वैन का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हरजिंदर सिंह, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अतिरिक्त सीईओ अशोक चतुर्वेदी, एसडीएम अशोक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संयुक्त सचिव श्री राजपूत ने बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में लक्षित, लाभांवित और योजना के लाभ से वंचित शेष हितग्राहियों के बारे में जानकारी लेकर यात्रा अवधि में आवेदन प्राप्त कर लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही दीवार लेखन, पंचायत के सूचना पटल के जरिए और मुनादी सहित अन्य माध्यमों से लोगों को यात्रा आगमन के बारे में सूचित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आम नागरिकों तक केन्द्र व राज्य शासन की योजनाओं की पहुंच व उपलब्धता सुनिश्चित करने का यह बेहतर अवसर है। इसलिए प्रचार गतिविधियों सहित अन्य माध्यमों से भी लोगों को मिलने वाली सेवाओं के बारे में सूचित कर प्रत्येक योजनाओं में लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नियमित रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में पोर्टल पर आवश्यक जानकारी की फीडिंग यात्रा के दौरान जनशिकायत पोर्टल की शिकायतों के भी निराकरण, यात्रा की सफलता के लिए आवश्यक अतिरिक्त स्त्रोतों की समय पर उपलब्धता के लिए जरूरी तैयारी व व्यवस्थाओं के संबंध में भी निर्देशित किया।

इसके अलावा जिला स्तरीय प्रशिक्षण, समग्र आईडी के जरिए हितग्राही तक योजनाओं की पहुंच का चिन्हांकन, ग्राम पंचायत स्तरीय स्वागत समितियों और कन्ट्रोल रूम के गठन के संबंध में चर्चा कर उपस्थित अधिकारियों से यात्रा दायित्वों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला पंचायत सीईओ ने प्रेजेंटेशन के जरिए यात्रा अंतर्गत जिले में अभियान की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। उन्होंने जानकारी दी कि 16 दिसम्बर को जनप्रतिनिधियों की द्वारा आईईसी वैन को विकासखण्डवार निर्धारित रूट अनुसार हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इसके अलावा सात नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम होंगे। नगर पालिका परिषद पन्ना अंतर्गत तीन और नगर परिषद अजयगढ, देवेन्द्रनगर, गुनौर, ककरहटी, अमानगंज और पवई में निर्धारित दिवस पर एक-एक कार्यक्रम होंगे। इसके लिए ड्यूटी ऑर्डर जारी कर अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। विभिन्न स्तर पर क्रियान्वयन समितियों का गठन कर बैठकें आयोजित की गई हैं। यात्रा के भ्रमण के पूर्व विभिन्न योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार के अलावा ग्रामसभा की बैठक भी प्रस्तावित है। शासन के निर्देशानुसार सभी तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और पात्र लोगों को लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा।

Created On :   16 Dec 2023 12:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story