- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भारत स्काउड-गाइड ने मनाया ७४वां...
पन्ना: भारत स्काउड-गाइड ने मनाया ७४वां स्थापना दिवस, जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारियों को लगाए ध्वज स्टीकर
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारत स्काउड-गाइड की स्थापना ०७ नवम्बर सन् १९५० को हुई थी। स्काउड-गाइड द्वारा आज अपना ७४वां स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। भारत स्काउड-गाइड पन्ना जिला संघ द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिशनर स्काउड सूर्य भूषण मिश्रा के निर्देशन में उत्साह पूर्वक मनाया गया। स्काउड-गाइड स्थापना दिवस पर डायमण्ड पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न अधिकारियों को स्काउड गाइउ का ध्वज स्टीकर लगाया गया। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय को स्काउड-गाइड जिला कांउसलर धीरेन्द्र पटेल द्वारा स्काउड छात्रों के साथ जिला पंचायत पन्ना के कार्यालय में स्काउड ध्वज स्टीकर लगाकर उनका स्वागत किया गया तथा स्थापना दिवस को लेकर जानकारी दी गई।
इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अन्य कर्मचारियों, जिला प्रबंधक आजीविका मिशन तथा अन्य अधिकारियों को भी ध्वज स्टीकर लगाए गए। स्काउड गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर डायमण्ड पब्लिक स्कूल में रंगोली, चित्रकला, निबंध, साइकलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया साथ ही साथ स्काउड द्वारा मार्च फास्ट सहित स्काउड की विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। स्काउड दिवस के आयोजन में डायमण्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य स्टॉफ तथा छात्र-छात्रायें शामिल हुए। प्रतिभागी बच्चों को कार्यक्रम में पुरूस्कार भी वितरित किया गया। आयोजन में जुडे स्काउड से जुडे छात्रों निश्चल पाण्डेय, रघुवीर सिंह, रंजीत कोरी, हिमांशु ब्यास, कान्हा ढीमर, सोनू वर्मा रघुवीर अहिरवार ने बढचढ कर सहयोग किया।
Created On :   8 Nov 2023 1:21 PM IST