- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पक्षों के बीच विवाद में आपस में...
Panna News: दो पक्षों के बीच विवाद में आपस में हुई मारपीट

- अमानगंज के ग्राम कमताना में
- दो पक्षों के बीच विवाद में आपस में हुई मारपीट
Panna News: अमानगंज के ग्राम कमताना में दो पक्षों के बीच हुए वाद-विवाद में आपस में मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। एक पक्ष से फरियादी राजकिशोर पिता अवधलाल सेन उम्र २० वर्ष निवासी कमताना ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि १८ मई की सुबह करीब ०६ बजे अपने घर की बारी में बैठा था जहां गांव का गनपत यादव आया और बिना किसी कारण के गालियां देने लगा मना किया तो पास उठाकर मुझे डण्डा मारा डण्डा सिर में लगने से खून निकलने लगा तभी मेरा दोस्त संजय सोनी बचाने आया तब गनपत यादव का लडका खिल्लन यादव आया और संजय से लिपट गया और जमीन में गिरा दिया। मेरे चिल्लाने पर पिता अवधलाल ने आकर बीच-बचाव किया फिर दोनों लोग जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गया दोबारा मिलोगे तो जान से मार देगें। फरियादी राजकिशोर की रिपोर्ट पर अमानगंज थाना में आरोपीगणों गनपत यादव व उसके लडके खिल्लन यादव के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
वहीं दूसरे पक्ष से घटना विवाद को लेकर गनपत यादव पिता स्वर्गीय चन्ना यादव उम्र ५५ वर्ष निवासी कमताना ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १८ मई को सुबह ०६ बजे मैं व मेरा लडका अरविन्द घर के पास बैठे थे इतने में राज सेन और संजय सोनी घर के पास आए और लडके अरविन्द से राज सेन बोला कि मेरा मोबाइल ढंूढकर लाओ तो मैने राज सेन व संजय सोनी से कहा कि मेरा लडका नहीं जायेगा कौन मेरे लडके ने मोबाइल चोरी किया है इसी बात पर राज सेन व संजय सोनी गालियां देने लगे। संजय सोनी ने डण्डा उठाकर मारा जो सिर में लगा खून निकलने लगा इतने में अनिल सोनी भी आ गया और तीनों मेरे साथ मारपीट करने लगे। बहू प्रिया बचाने आई तो राज सेन ने बहू को थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया जिससे वह जमीन में गिर गई। इसी दौरान रामस्वरूप यादव व मुन्ना यादव ने आकर बीच-बचाव किया तब तीनों कह रहे थे आज तो बच गए दोबारा मिलोगे तो जान से खत्म कर देगें। आरोपीगणो द्वारा मारपीट करने से मुझे व मेरी बहू प्रिया को चोटें आर्इं हैं व दर्द हो रहा है। फरियादी गनपत यादव की रिपोर्ट पर आरोपियों राज सेन, संजय सोनी व अनिल सोनी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है।
Created On :   20 May 2025 1:34 PM IST