- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेटे को गाली देने से मना करने पर...
Panna News: बेटे को गाली देने से मना करने पर ससुर ने की मारपीट

- बृजपुर थाना के ग्राम सुकवाहा में
- बेटे को गाली देने से मना करने पर ससुर ने की मारपीट
Panna News: बृजपुर थाना के ग्राम सुकवाहा में ससुर द्वाराबहू के साथ डण्डे से मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। फरियादिया श्रीमती मनीषा पति शान सिंह यादव उम्र २७ वर्ष निवासी ग्राम सुकवाहा थाना बृजपुर ने रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १८ मई को दोपहर करीब ०३:३० बजे मेरा बेटा राजवीर दरवाजे पर खडा था जिसे मेरा ससुर नत्थू सिंह गाली दे रहे थे तो मैंने ससुर से लडके को गाली क्यों दे रहे हो पूछा जिससे नाराज ससुर नत्थू सिंह यादव मुझे भी गाली देने लगा मना किया तो डण्डे से मारपीट की जिससे बांये पैर व बांये हाथ डण्डा लगने से चोटें आईं हैं। मौेके पर मेरी बहिन अन्नू व भाई सत्यम यादव ने आकर बीच-बचाव किया। फिर ससुर कह रहे थे दोबारा इस घर में आई या रिपोर्ट करने गई तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी ससुर नत्थू सिंह यादव के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Created On :   20 May 2025 1:32 PM IST