- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ७० वर्षीय बृजलाल नि:स्वार्थ भाव से...
Panna News: ७० वर्षीय बृजलाल नि:स्वार्थ भाव से करते हैं लोगों का दर्द दूर, जोडों का दर्द हांथ लगाते ही हो जाता है गायब

- ७० वर्षीय बृजलाल नि:स्वार्थ भाव से करते हैं लोगों का दर्द दूर
- जोडों का दर्द हांथ लगाते ही हो जाता है गायब
Panna News: जिले के एक छोटे से गाँव गढीपड़रिया में एक ऐसे शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी उम्र और आर्थिक तंगी को लोगों की सेवा के आडे नहीं आने दिया। 70 वर्षीय बृजलाल चौधरी पिछले 40-45 वर्षों से लोगों के हाथ-पैर में नश चढ जाने, कमर दर्द और मोच जैसी तकलीफों को अपने हुनर से ठीक कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इस नेक काम के लिए वह किसी से कोई पैसा अथवा अन्य कोई सामग्री नहीं लेते। बृजलाल बताते हैं अगर कोई अपनी मर्जी से कुछ दे दे तो कोई बात नहीं लेकिन मैं कभी किसी से पैसे की मांग नहीं करता। उनके परिवार में पहले किसी ने भी यह काम नहीं किया।
उन्होंने स्वयं ही इसे सीखा और लोगों की पीड़ा हरने का संकल्प लिया। आर्थिक रूप से कमजोर बृजलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इसके बावजूद जब कोई चलने-फिरने में तकलीफ बताकर उनके पास आता है तो वह बिना किसी स्वार्थ के उसकी मदद करते हैं। उनका कहना है कि कई ऐसे लोग भी उनके पास आए जो इलाज कराने के लिए बाहर तक जा चुके थे और उन्हें भी उनके हाथों से आराम मिला। बृजलाल चौधरी आज पन्ना आये और शहर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी राजेन्द्र द्विवेदी जो कई वर्षो से अपने दाहिने पैर की तकलीफ से परेशान थे सभी के देखते-देखते बगैर खींचे चटकाए आसानी से नश को बिठा दिया और जो उसमें सूजन थी वह भी कम हो गई। बुजुर्ग बृजलाल ने उन्हें वहीं अपने सामने चलवाकर भी देखा तो श्री द्विवेदी ने अब कोई परेशानी न होने की बात कही।
Created On :   19 May 2025 3:42 PM IST