Panna News: गुटके पर से शुरू हुए विवाद पर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद

गुटके पर से शुरू हुए विवाद पर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • गुटके पर से शुरू हुए विवाद पर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद
  • देवेन्द्रनगर थाना के ग्राम ककरहटा की घटना
  • दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Panna News: गुटका खाने के लिए मांगने से मना करने से दो युवकों के बीच हुए विवाद के चलते देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरहटा में दो पक्षों के बीच हुए जमकर विवाद और मारपीट की घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला पंजीबद्ध कर किया गया है। घटना विवाद को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार १५ मई २०२५ की शाम को करीब ०५ बजे राज भैया राजपूत गांव स्थित विक्रम राजपूत की दुकान से गुटका लेकर आ रहा था तभी गांव का धर्मेन्द्र राजपूत आया और गुटका मांगने लगा तो राजा भैया ने गुटका देने से मना कर दिया गया। इसी बात के विवाद पर रात्रि करीब ०९ बजे दोनों युवकों तथा उसके परिवारों के सदस्यों के बीच वाद-विवाद बढ गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। एक पक्ष से लेकर घटना फरियादी राज भैया राजपूत ने पुलिस को बताया कि मैंने धर्मेन्द्र को गुटका देने से मना किया था इसी बात के विवाद पर रात्रि में करीब ०९ बजे गांव की नरगी तलैया के पास जहां पर धर्मेन्द्र राजपूत का घर है धर्मेन्द्र राजपूत द्वारा उसे रास्ते में रोक लिया गया और गाली-गलौंच करते हुए मारपीट करने लगा। इसी समय धर्मेन्द्र का पिता रामस्वरूप और माँ कमलेश बाई आ गए और तीनो मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे तभी मेरे चिल्लाने पर मेरे पिता लखन सिंह व भाई कृष्णपाल आए और बीच-बचाव करने लगे तो वह मेरे भाई व पिता के साथ पत्थरों से मारपीट करने लगे। हम लोग अपना बीच-बचाव कर रहे थे तो धर्मेन्द्र व उसकी मां जमीन में गिर गई दोनों को चोटें आईं है।

तीनो लोग कह रहे थे कि आज के बाद गांव में नहीं रह पाओगें यदि रहेगो तो जान से खत्म कर देगें। राजा भइया राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपीगणों धर्मेन्द्र राजपूत उसके पिता रामस्वरूप व माँ कमलेश बाई के विरूद्ध बीएनएस की धारा १२६(2), 296, 115(2), 351(2), ३(५) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं घटना को लेकर दूसरे पक्ष से फरियादी धर्मेन्द्र सिंह राजपूत पिता रामस्वरूव राजपूत उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम ककरहटा की रिपोर्ट दर्ज मामले के अनुसार फरियादी ने घटना को लेकर पुलिस को बताया कि रात्रि ०९ बजे घर से खाना खाकर बारी जा रहा था तभी वहां पर राजा भइया अपने पिता लखन सिंह व भाई कृष्ण्पाल सिंह के साथ आए जो डण्डा एवं राड लिए हुए थे आये तथा मुझे गालियां देने लगे और तीनों मिलकर मारपीट करने लगे जिससे उसे शरीर के कई जगह गंभीर चोटें आईं हैं। आरोपियों द्वारा हमला कर मारपीट किए जाने को लेकर मैं बचाने के लिए चिल्लाया तो माँ कमलेश बाई आकर बचाने लगी तो तीनों द्वारा माँ कमलेश बाई के साथ भी मारपीट की गई जिससे माँ को भी चोटे आई हैं। घटना के दौरान मेरे चिल्लाने पर तीनों भाग गए तथा कह रहे थे दोबारा विवाद करोगे तो जान से खत्म कर देगे। मौके पर गांव के लोग भी आ रहे थे। अधिक चोटे आने पर वह सूचना पर पहुंचे १०० डायल के स्टाफ के द्वारा देवेन्द्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया। फरियादी धर्मेन्द्र की रिपोर्ट पर आरोपीगणो के विरूद्ध राजा भाइया, लखन सिंह व कृष्णपाल सिंह के विरूद्ध मामला दर्ज विवेचना में लिया गया है।

Created On :   18 May 2025 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story