Panna News: सुपर लीग सीजन-३ नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट, खेले गये दो मैच

सुपर लीग सीजन-३ नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट, खेले गये दो मैच
  • सुपर लीग सीजन-३ नाईट क्रिकेट टूर्नामेण्ट
  • खेले गये दो मैच

Panna News: पन्ना सुपर लीग सीजन-३ नाईट टूर्नामेण्ट में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच पन्ना रॉयल्स व पन्ना कैपिटल्स के बीच खेला गया। पन्ना रॉयल्स के कप्तान शैलेन्द्र सिंह ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पन्ना कैपिटल्स के कप्तान असीम मिश्रा रहे। पहले बैटिंग करते हुए पन्ना रॉयल्स ने निर्धारित 12 ओवरों में 132 रन बनाए। पन्ना रॉयल्स की तरफ से अशोक यादव ने 23 बाल पर 56 रनों की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पन्ना कैपिटल्स 12 ओवर्स में 128 रन ही बना सकी। वीरेंद्र अहिरवार की 17 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। पन्ना रॉयल्स के बल्लेबाज अशोक यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन का दूसरा मैच पन्ना इंडियंस और पन्ना टाइटंस के बीच खेला गया।

पन्ना इंडियंस के कप्तान मितेश तैलंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पन्ना टाइटंस के कप्तान प्रभास खरे रहे। पहले बैटिंग करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके 47 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गिर गए लेकिन किसन, देवेंद्र और अजीत की सहयोगी पारियों के सहयोग से टीम ने 12 ओवर्स में 106 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पन्ना टाइटंस की बल्लेबाजी लडखडा गई और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। पूरी टीम मात्र 63 रन पर आल आउट हो गयी। हरफनमौला खिलाड़ी अजीत यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि पन्ना विधानसभा के विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह रहे। इसके साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा, डीसीए पन्ना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार,डीसीए सचिव शिव कुमार मिश्रा, डीएफए अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह भी मैच के दौरान उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सभी खिलाडियों और आयोजक समिति से परिचय प्राप्त किया और अपने संबोधन में इस आयोजन की सराहना की। आयोजन में बडी संख्या में खेल प्रेमी मैच का आनंद लेने आ रहे है। टूर्नामेंट के मात्र 3 लीग मैच शेष है जो 20 मई तक चलेंगे। इसके बाद प्ले ऑफ के मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 24 मई को प्रस्तावित है।

Created On :   20 May 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story