Panna News: प्रत्येक व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना आवश्यक: रजनीशचंद्र जैन

प्रत्येक व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना आवश्यक: रजनीशचंद्र जैन
  • प्रत्येक व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना आवश्यक: रजनीशचंद्र जैन
  • ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को दिया गया बौद्धक ज्ञान

Panna News: जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय नजरबाग ग्राउण्ड ने ग्रीष्मकालीन ख्ेाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल स्कूली छात्र-छात्राओं को खेल गतिविधियों के साथ उन्हें विभिन्न जरूरी विषयों की जानकारी के लिए बौद्धिक भी दिया जा रहा है। आज १९ मई को कानून के विषय के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राजनीश चंद्र जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति को कानून का ज्ञान होना आवश्यक है। सर्वप्रथम कानून यानि अपने कर्तव्यों का बोध बच्चे को माता-पिता कराते हैं। उनके द्वारा दी गई छोटी-छोटी सीख हमें उन्नत विकास की ओर ले जाती है। हमें समाज का हिस्सा बनाती है। श्री जैन ने कहा कि सभ्य समाज में कैसे जीवनयापन करना है यह सिखलाती है। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज की जो परम्परा है वह समय के साथ कानून का रूप लेते हैं। कानून की उत्पत्ति कैसे हुई यह समझने से पहले हमें भारत के इतिहास को समझना होगा।

वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जैन ने कहा कि हमारा देश विभिन्न सभ्यताओं का देश है जिसमें भिन्न-भिन्न व्यक्तित्व और संस्कृति का पालन करने वाले लोग भी एक साथ गुलदस्ते के समान रहते हैं। जब देश आजाद हुआ तब देश की एकजुटता बनाये रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद रहें। इसके अंतर्गत २११ मनीषियों ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्देशन में भारत की भौगोलिक स्थिति का अध्ययन कर हमें एक संविधान दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में जब न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच अपने-अपने कर्तव्यों को लेकर खींचतान हो रही है जब कानून का ज्ञान होना मात्र वकील या जज बनने के लिए ही नहं बल्कि प्रत्येक नागरिकों को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक हों। इस अवसर पर एसडीओपी ए.पी.एस. बघेल, बौद्धिक प्रभारी कैलाश मोदी सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।

बच्चों को बांटा गया स्वल्पाहार

नजरबाग ग्राउण्ड में चल रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में आज खेल गतिविधियों के बाद प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह के हांथों सभी बच्चों को स्वल्पाहार का वितरण कराया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने बच्चों का परिचय प्राप्त करते हुए उनकी सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ खिलाडी सुरेन्द्र सिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद तिवारी भी मौजूद रहे।

Created On :   20 May 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story