- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अजयगढ में प्राचीन जलाशय की सफाई के...
Panna News: अजयगढ में प्राचीन जलाशय की सफाई के लिए किया श्रमदान

- जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत
- अजयगढ में प्राचीन जलाशय की सफाई के लिए किया श्रमदान
Panna News: जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जिले भर में संचालित प्राचीन जल स्त्रोतों के साफ.-सफाई कार्यक्रम के आयोजन के क्रम में आज अजयगढ के खंदिया हनुमान मंदिर प्रांगण स्थित प्राचीन चोपरा जलाशय में श्रमदान के जरिए साफ.-सफाई का कार्य किया गया। साथ ही जल संरक्षण पर ध्यान केन्द्रित कर जल सहेजने का संकल्प भी दिलाया गया। उपस्थितजनों को समय रहते जल संरक्षण के उपाय करने तथा पानी के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। परिषद के वालेंटियर ने कहा कि भावी पीढी के सुरक्षित जीवन के लिए जल संरक्षण का कार्य जरूरी है। हर खेत और हर गांव में वर्षा जल के संचयन का सार्थक प्रयास करना चाहिए। खेती में सिंचाई के लिए स्ंिप्रकलर और ड्रिप इरिगेशन पद्धति के उपयोग से भी पानी का अपव्यय रोका जा सकता है। इस अवसर पर नवांकुर संस्थाओं के परामर्शदाता छात्र और प्रस्फुटन समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे।
Created On :   20 May 2025 6:40 PM IST