पन्ना: बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

बाइक सवार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। रैपुरा से जबलपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर पतने नदीं के पास एक बाइक में सवार दो लोग र्दुघटनाग्रस्त होकर गिर पडे। मौके पर पहुंचे १०८ एम्बूलेंस वाहन के पायलट अमित खरे व ईएमटी सुरेन्द्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल जिसमें संतोष पिता कोमल सोनकर 32 वर्ष निवासी रैपुरा व परमू पिता मिलन सोनकर 22 वर्ष निवासी रैपुरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा लाया गया जहां दोनों का उपचार जारी है। वहीं डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि दोनों व्यक्तियों के सिर पर चोट आईं हैं वही दोनों गुरजी किसी कार्य से गए हुए थे और वापिस रैपुरा आ रहे थे तभी उनकी बाइक पतने नदीं के पास अनियंत्रित होकर रोड के किनारे जा गिरी और वह घायल हो गए।

Created On :   18 Dec 2023 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story