- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 26...
पन्ना: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला 26 दिसम्बर से
By - Bhaskar Hindi |23 Dec 2023 11:44 AM IST
डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 26 से 30 दिसम्बर तक सभी विकासखण्ड में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। मेले में सुरक्षा जवान की भर्ती होगी। जनपद पंचायत के बीआरसी भवन में रोजगार कैंप आयोजित होंगे। 26 दिसम्बर को गुनौर, 27 दिसम्बर को पवई, 28 दिसम्बर को शाहनगर, 29 दिसम्बर को अजयगढ और 30 दिसम्बर को पन्ना विकासखण्ड में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। गुनौर के लिए रावेन्द्र सिंह, पवई के लिए दिनकर प्रसाद गर्ग, शाहनगर के लिए पुष्पेन्द्र सिंह परमार, अजयगढ के लिए बलभद्र द्विवेदी और पन्ना विकासखण्ड के लिए विवेक कुमार मिश्रा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। रोजगार मेले में एजिल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी के अधिकारी साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार के लिए युवाओं का चयन करेंगे।
Created On :   23 Dec 2023 11:44 AM IST
Next Story