पन्ना: ट्रक की ठोकर से बुलेरो सडक़ की पट्टी से टकराकर पलटी, तीन घायल

ट्रक की ठोकर से बुलेरो सडक़ की पट्टी से टकराकर पलटी, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में सडक़ हादसे लगातार बढ़ते जा रहे है शनिवार १६ दिसम्बर को रात्रि करीब ११:१५ बजे अमानगंज की ओर आ रही बुलेरो ट्रक की ठोकर लगने से पवई के चाँदा घाटी के नीचे सडक़ मार्ग में पट्टी से टकराकर पलट गई। इस दुघर्टना में बुलेरों में सवार दो व्यक्तियों मलखान सिंह पिता भगवानदास उम्र ३८ वर्ष निवासी मडैयन बम्हौरी तथा पवई निवासी अशोक चौधरी और रामकिशोर पटेल घायल हो गए। घटित दुघर्टना में बुलेरो चालक रामकरण साहू पिता चिरोंंजीलाल साहू उम्र ३२ वर्ष निवासी पगरा थाना अमानगंज बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर बुुलेरो चालक रामकरण साहू द्वारा पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई दुघर्टना के संबंध बुलेरो चालक रामकरण ने बताया कि वह अपने गांव पगरा निवासी राहुल द्विवेदी की गाडी चलाता है। दिनांक १६ दिसम्बर को बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-३५-टी-१०१४ से कटनी गया था। कटनी से वापिसी में गांव पगरा निवासी मलखान सिंह, अशोक चौधरी तथा रामकिशोर पटेल उसकी गाडी में बैठ गए।

कटनी से वापिस लौटने के दौरान जब चांदा घाटी के नीचे गाडी उतरी उसी दौरान पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-२०-एचबी-१६२२ जिसमें पीले रंग की तिरपाल बंधी हुई थी उसके चालक द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए पीछे से ठोकर मार दी जिससे हमारी गाडी सडक़ की पट्टी से टकराकर पलट गई। गाडी के पलटने से मलखान सिंह,अशोक चौधरी तथा रामकिशोर पटेल को चोटे आई। ट्रक चालक ट्रक को वहीं छोडक़र मौके से भाग गया घटना की जानकारी १०० डायल को दी गई जिसके बाद १०० डायल पुलिस मौके पर पहँुची और चारो लोगों को जिला अस्पताल लेकर आई। दुघर्टना में बुलेरो गाडी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जो कि वहीं पलटी पडी है। बुलेरो चालक की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी अज्ञात चालक के विरूद्ध आईपीसी की धारा २७९, ३३७ तथा मोटरव्हीकल एक्ट की धारा १८४ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

Created On :   18 Dec 2023 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story