- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बस पलटी, दो की मौत, बीस घायल
पन्ना: बस पलटी, दो की मौत, बीस घायल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। मंगलवार २८ नवम्बर की सुबह ८ बजे जिला मुख्यालय से लगभग ३८ किमी दूर पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग में यात्री बस के पलट जाने से क्लीनर तथा बस में सवार एक यात्री सहित दो लोगों की मौत हो गई। र्दुघटना में बीस लोग घायल हो गए। घायलों केा जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हादसा सुबह आठ बजे हुआ जब यात्री बस क्रमांक एमपी-१९-टी-१८१२ बृजपुर से होते हुए पहाडीखेरा की ओर जा रही थी सुबह लगभग आठ बजे पहाडीखेरा पहुंचने के दो किमी पहले बुचवा नाले के समीप अनियंत्रित होकर नीचे खाइ में गिरकर जा पलटी। बस पलटने से क्लीनर गगन चौधरी पिता संतोष चौधरी उम्र १८ वर्ष निवासी डढिय़ा थाना सिंहपुर जिला सतना तथा संजय पटेल छोटेलाल पटेल उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम बडेरा थाना बृजपुर के बस में नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के बस के नीचे दबे शव को निकलवाने के लिए जेसीबी बुलानी पडी। जिसकी मदद से शवों को निकलवाकर जिला जिला चिकित्सालय के पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर पीएम करवाया गया।
Created On :   29 Nov 2023 11:44 AM IST