पन्ना: सीमेण्ट परिवहन करने वाले कैप्सूल ट्रक ने खडी यात्री बस में मारी जोरदार ठोकर

सीमेण्ट परिवहन करने वाले कैप्सूल ट्रक ने खडी यात्री बस में मारी जोरदार ठोकर

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। थाना शाहनगर क्षेत्र के धर्मपुरा बस स्टैण्ड में खडी यात्री बस र्दुघटनाग्रस्त हो गई। जब बस में यात्री सवार हो रहे थे तभी अमानगंज की ओर से आ रहे सीमेण्ट परिवहन करने वाले कैप्सूल ट्रक वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे कैप्सूल वाहन भी रोङ के किनारे बनी खाई में गिर गया और मौका पाते ही चालक वाहन छोडकर भाग गया। इस बस हादसे में करीबन ११ लोगों को हल्की चोटें लगी है और एक बङा हादसा होने से बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलपरी पाठक बस सर्विस जो शाहनगर बस स्टैण्ड से सवारी लेकर सुबह 10:15 बजे कटनी की ओर जा रही थी और धर्मपुरा बस स्टैन्ङ पर खङी सवारियों ने बस में चढने के लिये हाथ दिया ही था की कटनी से अमानगंज जा रहे कैप्सूल ट्रक वाहन क्रमांक एचपी-६९-७०१२ ने खङी बस को सीधी टक्कर मार दी जिससे यात्री बस बीच सडक पर आडी हो गई और बस में सवार हो रहे यात्री घायल हो गए।

करीब घण्टे भर लगा रहा जाम

इस र्दुघ्टना के बाद आवागमन बाधित हो गया जिसकी जानकारी मिलने पर शाहनगर थाना पुलिस बल जिसमें एसआई संतोष मसराम भी पहुंच गए। उन्होंने तत्काल ही आवागमन को पुन: सुचारू रूप से संचालित करवाया गया और घायलों को पुलिस वाहन व १०८ एम्बूलेंस वाहन से अस्पताल भेजे जाने की व्यवस्था की। इस बात की जानकारी लगने पर नगर के जनप्रतिनिधि जिनमें आशीष खरे, वीरेन्द्र चौहान, सुलभ उरमलिया, रहीस खान, शिवकुमार सोनी सहित अन्य लोग भी पहुंच गए और सभी घायलों की हर संभव मदद की।

र्दुघटना में यह हुए घायल

इस र्दुघटना में जो लोग घायल हुए हैं उनमें राकेश रजक पिता बखतुआ रजक उम्र 25 वर्ष तिदनी, अभिषेक सोनी पिता लक्ष्मण सोनी उम्र 19 वर्ष शाहनगर, सुरेश कुमार सोनी पिता नत्थु लाल सोनी उम्र 58 वर्ष शाहनगर, श्रीमति मीरा बाई सोनी पति सुरेश सोनी उम्र 57 वर्ष शाहनगर, सियाराम नामदेव पिता झल्लु राम नामदेव उम्र 50 वर्ष मोहन्द्रा, पूरन रजक पिता विश्वम्भर रजक उम्र 30 वर्ष शाहनगर, श्रीमति शोभारानी पति मुन्ना लाल सोनी उम्र 52 वर्ष टिकरिया, श्रीमति केशकली लखेर पति स्वर्गीय कृष्ण कुमार लखेर उम्र 60 वर्ष शाहनगर, प्रेमकुमार रिछारिया पिता कोमल रिछारिया उम्र 45 वर्ष तिदुनी, प्रवीण कुमार जैन पिता प्रकाश चन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष शाहनगर व तुलसीदास लखेर पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार लखेरा २० वर्ष शाहनगर शामिल हैं। घायलों में राकेश रजक पिता बखतुआ रजक की हालत गंभीर होने के चलते उसे कटनी के लिए रेफर कर दिया गया शेष सभी घायलों को उपचार देकर उनकी छुट्टी कर दी गई। वहीं शाहनगर थाना में फरियादी बस चालक छिददी की रिपोर्ट कैप्सूल वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की थारा 279, 337 एवं मोटर व्हीकल एक्ट 184 के तहत कार्यवाही कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।

इनका कहना है

मामले की जानकारी मिलते ही सभी घायलों को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। आरोपी कैप्सूल वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है विवेचना जारी है।

संतोष मशराम

एसआई, थाना शाहनगर

Created On :   28 Dec 2023 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story