- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेट्रोल पम्प स्वीकृत कराने के नाम...
धोखाधड़ी मामला: पेट्रोल पम्प स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधडी करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
- इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का पेट्रोल पम्प
- स्वीकृत कराने के नाम पर धोखाधडी करने पर तीन के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, पन्ना। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का पेट्रोल पम्प स्वीकृत करवाने एवं लगवाने की बात कहकर छल करने की नियत से बेईमानी पूर्वक २३ लाख ४० हजार हडप लिए जाने की पुलिस में की गई शिकायत सिद्ध हो जाने के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किये जाने की जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक रामराज पटेल निवासी सिमरी मडैययन थाना देवेन्द्रनगर जिला पन्ना द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना को अपने साथ किये गए छलकपट कर लाखों रूपए ऐंठ लिए जाने की शिकायत की गई थी जिसकी जांच अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पन्ना द्वारा कराई गई।
यह भी पढ़े -साप्ताहिक बाजार की वजह से बंद हो जाता है रास्ता, एम्बूलेंस भी नहीं पहुंच पाती अस्पताल
शिकायत का जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद थाना कोतवाली पन्ना में हरपाल सिंह पिता मिजाजी पटेल उम्र ३० वर्ष निवासी बिलखुरा थाना बृजपुर, आदित्य कुशवाहा पिता स्वर्गीय मोहनलाल कुशवाहा उम्र ३२ वर्ष निवासी टिकुरिया मोहल्ला पन्ना, गुड्डु मोदी उर्फ राघवेन्द्र राज मोदी पिता राकेश मोदी उम्र ४० वर्ष निवासी अमानगंज हाल निवास बडा बाजार पन्ना के विरूद्ध ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२०(बी) आईपीसी के तहत मामला कायम किया है।
यह भी पढ़े -गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा आवेदन
Created On :   22 Aug 2024 1:20 PM IST