- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आरसेटी केन्द्र में सेलफोन रिपेयरिंग...
पन्ना: आरसेटी केन्द्र में सेलफोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण २ जनवरी से प्रारंभ
डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी पन्ना के निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी है कि आरसेटी पन्ना में २ जनवरी २०२४ से ३१ जनवरी २०२४ तक ३० दिवसीय सेलफोन रिपेयरिंग एण्ड सर्विसिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोबाईल से संबधित समस्त प्रकार के कार्यों को सिखाया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रहने एवं भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। इस प्रशिक्षण में आवेदन करने की अंतिम तिथि ०२ जनवरी २०२४ है। जो अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण में शामिल होना चाहते हैं उन्हें अपने साथ आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड या जाब कार्ड अथवा ईश्रम कार्ड, कम से कम ८वीं कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, ६ पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो तथा सभी दस्तावेजों की दो प्रति में फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पन्ना जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस संबध में किसी भी प्रकार जानकारी आरसेटी के जीतेन्द्र सिंह मो.नं.८३१९००६७०० पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Created On :   28 Dec 2023 11:37 AM IST