मध्याहन भोजन में गडबड़ी: जपं सीईओ ने किया निरीक्षण, मध्याहन भोजन में मिली गडबडियां

जपं सीईओ ने किया निरीक्षण, मध्याहन भोजन में मिली गडबडियां
  • जपं सीईओ ने किया निरीक्षण
  • मध्याहन भोजन में मिली गडबडियां

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा नि.प्र.। अंचल के शासकीय स्कूलों में मध्यान्ह भोजन योजना में मिल रही गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर जनपद पंचायत पवई के सीईओ अखिलेश उपाध्याय ने आज शासकीय कन्या व बालक शाला में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों ही शालाओं की मध्यान्ह भोजन योजना में खासी अनियमितताएं सामने आई। जनपद सीईओ ने निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से उपस्थित बच्चों के अनुपात में कम भोजन बनने, मीनू अनुसार भोजन न बनने, स्टील की बजाय एल्युमिनियम के बर्तनों में भोजन बनने, गैस सिलेंडर की बजाय चूल्हे से भोजन बनने, किचन में साफ -सफाई न रहने, दिनांक 20 और 22 अगस्त २०२४ को मध्यान्ह भोजन न बनाने और फर्जी तरीके से हाजिरी दिखाकर उपस्थित बच्चों से कहीं कम मात्रा में भोजन बनाने की गडबडी उजागर हुई। जनपद पंचायत सीईओ ने समूह संचालक दानदाई स्व. सहायता समूह को नोटिस जारी कर कार्यवाही करने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच अरुण चौरसिया, संकुल प्राचार्य शालक राम शर्मा, सचिव राजेंद्र गर्ग उपस्थित रहे। इन दोनों ही शालाओं में मध्यान्ह भोजन का संचालन मोहन्द्रा के भाजपा नेता अखिलेश चौबे के द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -बुचुआ नाला के गहरे गढ्ढे में डूबने से मामा-भांजे की मौत, ठेकेदार द्वारा गिट्टी के लिए खोदा गया था गढ्ढा

Created On :   23 Aug 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story