निरीक्षण: सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने किया पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने किया पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण
  • सीएमएचओ डॉ. एस.के. त्रिपाठी ने किया
  • पीएचसी व सीएचसी का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के. त्रिपाठी द्वारा कार्यभार सम्भालने के साथ ही अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए गत दिवस शाहनगर ब्लॉक अंतर्गत पीएचसी रैपुरा एवं पीएचसी सिहारन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थाओं के उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया एवं ड्यूटी रोस्टर अनुसार अधिकारियों, कर्मचारियों को संस्थाा में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। संस्थाओं के ओपीडी, जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, स्टोर में दवाओं की उपलब्धसता, लैब में प्रदान की जाने वाली सेवाओं का जायजा लिया। वार्ड में भर्ती मरीजो से सेवाओं के संबंध में बातचीत की गई। मरीजों की केस शीट का अवलोकन किया गया। समस्त शाखाओ में संधारित रिकार्ड की जॉच की गई एवं स्टॉीफ को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने के लिए निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े -छत्रशाल स्टेडियम में भरा पानी, नहीं हो सके सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोगों ने व्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश

Created On :   17 Aug 2024 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story