पन्ना: प्रभारी कलेक्टर ने गजना पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का लिया जायजा

प्रभारी कलेक्टर ने गजना पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का लिया जायजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर संघ प्रिय ने आज जनपद पंचायत पन्ना अंतर्गत ग्राम पंचायत गजना पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों का जायजा लिया। इस मौके पर अधिकारियों से शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त कर विभागीय स्टॉल और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उपस्थित ग्रामवासियों एवं लाभार्थियों से संवाद कर यात्रा के दौरान क्रियान्वित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान। साथ ही लोगों से शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों सहित परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार अन्य अधिकारी-कर्मचारी और बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

प्रभारी कलेक्टर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया और ग्रामवासियों से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आयुष्मान भारत तथा पीएम उज्ज्वला योजना सहित शासन की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी-कर्मचारी हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन पर पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित करने की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। किन्हीं कारणोंवश योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की स्थिति में आवेदक को अपात्रता का कारण भी बताएं। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। साथ ही प्रचार वैन के माध्यम से योजनाओं और उपलब्धियों पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। क्विज प्रतियोगिता में स्कूली विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साह के साथ सहभागिता की। उपस्थितजनों को विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई गई। साथ ही बाल विवाह नहीं करने और बाल विवाह की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करने का संकल्प भी दिलाया गया।

ड्रोन प्रदर्शन के जरिए किया जागरूक

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिले के जिन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंं उन ग्राम पंचायतो में ड्रोन के माध्यम से तरल नैनो यूरिया, डीएपी खाद एवं कीटनाशक दवाओं का छिडकाव करने की अपील भी किसानों से की जा रही है। ग्राम गजना में भी ड्रोन की नई तकनीक से खेतों में छिडकाव का प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया गया। ड्रोन विधि से छिडकाव करने पर कम समय में अधिक क्षेत्र में छिडकाव सुगमता से किया जा सकता है जिससे किसानों की लागत में कमी आएगी एवं खाद का समान मात्रा में पूरे खेत की फसल पर छिडकाव किया जा सकता है। ड्रोन द्वारा छिडकाव करने पर मजदूरों की समस्या नहीं रहेगी। साथ ही छिडकाव करते समय मजदूरों को होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा। ड्रोन की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारियां विभागीय अधिकारियों के द्वारा किसानों को दी गईं।

Created On :   21 Dec 2023 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story