कॉलेज चलो अभियान: नगर के विद्यालयों में पहुँची कन्या महाविद्यालय की टीम

नगर के विद्यालयों में पहुँची कन्या महाविद्यालय की टीम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा और विभिन्न पाठक्रमों प्रवेश प्रक्रिया तथा विभागीय संचालित योजनाओं को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता के उद्देश्य से कॉलेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत पन्ना शहर के स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी के साथ श्रीमती नाहिद अख्तर के साथ शैक्षणिक स्टॉफ फरीद अहमद सौदागर, डॉ. राजेश कुमार पाठक, विवेक मिश्रा, धीरेन्द्र कुमार साकेत ने नगर के विभिन्न विद्यालयों अरविन्दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मनहर कन्या माध्यमिक विद्यालय, रॉयल पब्लिक शासकीय आर.पी.उत्कृष्ट उ.मा.वि. पन्ना, पुराना आर.पी., मनहर महिला समिति विद्यालय, डायमंड पब्लिक, चिल्ड्रन पब्लिक, महर्षि विद्यालय, सरस्वती उ.मा.विद्यालय, लिस्यू आनंद उ.मा.विद्यालय, शासकीय मॉडल स्कूल एवं महरानी दुर्गा राज्य लक्ष्मी विद्यालय पहँुचे तथा कक्षा के १२वीं के विद्यार्थियों को गांव की बेटी योजना, प्रतिभा किरण योजना, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्रों को नि:शुल्क पुस्तक एवं स्टेशनरी का वितरण, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं को आवास सहायता योजना, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के संबंध में तथा लाभों के बारे में बताया गया साथ कन्या महाविद्यालयों में संचालित पाठयक्रमों एवं नई शिक्षा नीति २०२० के बारे में सभी छात्र-छात्रोओं को अवगत कराया गया।

Created On :   28 Dec 2023 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story