बल्देव उत्सव हलषष्ठी कार्यक्रम: मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कमिश्नर व आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कमिश्नर व आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
  • मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण हेतु कमिश्नर व आईजी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार 25 अगस्त को श्री बल्देव उत्सव हलषष्ठी कार्यक्रम में पन्ना आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में गुरूवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा के साथ कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -इमलाहट में आकशीय बिजली गिरने से बैल की मौत, घटना में बाल-बाल बचे पास खडे चरवाहे

कमिश्नर एवं आईजी ने शहर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड स्थल एवं श्री जुगल किशोर मंदिर व श्री बल्देव मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान आवागमन एवं यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था इत्यादि के संबंध में चर्चा की। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -श्री जुगल किशोर मंदिर की खुली दान पेटी, निकले लाखों रूपए, वर्ष में दो बार तहसीलदार के निर्देश पर खोली जाती है दान पेटी

Created On :   23 Aug 2024 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story