पन्ना: चाइल्ड हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का किया निराकरण

चाइल्ड हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का किया निराकरण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पन्ना जिला अंतर्गत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 में प्राप्त शिकायतों का तत्परतापूर्वक निराकरण किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत एक सितम्बर से अब तक हेल्पलाइन पर दूरभाष के माध्यम से 6 शिकायतें मिलीं। इनमें से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में 4 शिकायतों का निराकरण किया गया जबकि बाल कल्याण समिति पन्ना के माध्यम से 2 गुमशुदा बच्चों को बाल कल्याण समिति पन्ना के माध्यम से परिवार को सौंपा गया है।

Created On :   21 Sep 2023 10:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story