- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री रूद्र महायज्ञ पार्थिव शिवलिंग...
पन्ना: श्री रूद्र महायज्ञ पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन आज से
By - Bhaskar Hindi |24 Dec 2023 2:23 PM IST
डिजिटल डेस्क, बृजपुर नि.प्र.। पन्ना जिले के बृजपुर क्षेत्र स्थित गजना धरमपुर के प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर में ९वें श्री रूद्र महायज्ञ ०५ लाख ११ हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं महारूद्राभिषेक के आयोजन का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ दिनांक २४ दिसम्बर २०२३ रविवार को होगा तथा प्रतिदिन २४ दिसम्बर से ३१ दिसम्बर तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रूद्रामहाभिषेक का आयोजन होगा। जिसमें सुबह ०७ बजे से शिवलिंग निर्माण ०९ बजे से वेदी पूजन तथा दोपहर ०२ बजे से रूद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न होगा पूर्ण आहूति पर दिनंाक ०१ जनवरी २०२४ को दोपहर ०१ बजे से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों द्वारा समस्त श्रद्धालुओं से परिवार सहित आयोजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया गया है।
Created On :   24 Dec 2023 2:23 PM IST
Next Story