पन्ना: ब्लड बैंक छत निर्माण में ठेकेदार कर रहा डस्ट का उपयोग

ब्लड बैंक छत निर्माण में ठेकेदार कर रहा डस्ट का उपयोग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पूर्व में जिला चिकित्सालय के सामने स्थित ब्लड बैंक जिसमें आग लगने के कारण वहां रखा सारा ब्लड व अन्य दस्तावेज नष्ट होने के साथ ही भवन भी आग लगने के कारण जर्जर हो गया था। चूंकि यह भवन काफी पुराना भी हो चुका है जिस कारण से इसमें छत सहित अन्य प्रकार के रिपेयिरंग कार्य किया जाना है। अभी हाल में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ब्लड बैंक को जहां छोटे बच्चों को वैक्सीन लगाये जाते थे वहां संचालित किया जा रहा है और ब्लड बैंक में नवीनीकरण को लेकर निर्माण कार्य जारी है। जिसमें ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर छत निर्माण में खुलेआम डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जबकि नियमानुसार कहीं पर भी छत निर्माण में डस्ट का प्रयोग नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा अच्छे किस्म की रेत डाली जाती है जिससे भविष्य में छत किसी प्रकार से क्षतिग्रस्त न हो सकें।

नियमानुसार जो टेण्डर निकाला जाता है और बनाए गए डीपीआर में भी शासन द्वारा रेत का उपयोग करना ही दर्शाया जाता है लेकिन जिला अस्तपताल के ब्लड बैंक का रेनोवेशन का कार्य लगभग ३० लाख से अधिक की राशि से कराया जा रहा है लेकिन इसमें घटिया मटेरियल का उपयोग किया जा राहा है। जानकारी के अनुसार उक्त कार्य जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के माध्यम से ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। जिसके द्वारा इस प्रकार का मटेरियल उपयोग किया जा रहा है। इस संबंध में जिला चिकित्सालय की निर्माण शाखा के उपयंत्री सिद्धार्थ बोरकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि डस्ट का उपयोग नहीं होगा हम इसके बारे में पता लगाकर इस पर रोक लगायेंगे। उसके बावजूद लगातार छत ढलाई में डस्ट का उपयोग हो रहा है तथा उपयंत्री श्री बोरकर द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जिनके ऊपर इस कार्य की मॉनीटरिंग है वह इस अनियमित्ता में संलिप्त हैं।

Created On :   25 Dec 2023 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story