पन्ना: विद्यालय में मनाई गई महात्मा ज्योतिराव फूले की पुण्यतिथि

विद्यालय में मनाई गई महात्मा ज्योतिराव फूले की पुण्यतिथि

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना विकासखण्ड के ग्राम तारा में स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले प्राथमिक विद्यालय में ज्योतिबा फूले की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर संस्था संचालक पुष्पराज कुशवाहा, शिक्षिका शिक्षा पाण्डेय, अभिलाषा कुशवाहा, अंकिता शर्मा, भूपेन्द्र कुशवाहा सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा छाया चित्र पर माला पहनाकर एवं पुष्पांजली समर्पित की गई। आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संचालक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फूले भारतीय समाज सुधारक समाजसेवी लेखक दार्शानिक क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे। सन् १८७३ में उन्होंने महाराष्ट्र में सत्य शोधक समाज नामक संस्था का गठन किया था समाज के कमजोर वर्गाे के उत्थान में इनके द्वारा किए गए कार्याे का अभूतपूर्व योगदान रहा है। ज्योतिराव फूले का जन्म ११ अप्रैल १८२७ को हुआ था २८ नवम्बर १८९० को उनका निधन हो गया था।

Created On :   29 Nov 2023 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story