राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 मंडला: मंडला में केन नदीं पर नवीन पुल बनाये जाने उठी मांग

मंडला में केन नदीं पर नवीन पुल बनाये जाने उठी मांग
  • मंडला में केन नदीं पर नवीन पुल बनाये जाने उठी मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-39 मडला में केन नदीं के ऊपर बने प्राचीन पुल के स्थान पर नवीन पुल निर्माण कराई जाने की मांग उठाई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर पन्ना को एक आवेदन पत्र देते हुए उल्लेख किया है कि ग्राम मडला तहसील पन्ना में स्थित केन नदीं राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में जर्जर पुल जिसकी उम्र लगभग 200 वर्ष पूर्ण हो चुकी है किंतु शासन द्वारा नवीन पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है। पुराने पुल से वाहनों के निकलने से किसी भी दिन अनहोनी हो सकती है जिसका कोई अंदाजा नहीं है कि कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

यह भी पढ़े -विद्यार्थियों की स्वयं की लगन व मेहनत का कोई अन्य विकल्प नहीं: विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह

आवेदक के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र में पुल के कई जगह से क्षतिग्रस्त हो जाने के चित्र भी संलग्न किए गए हैं। श्री सिंह के द्वारा नवीन पुल निर्माण कराए जाने के लिए मांग की गई है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित इस पुल से 24 घंटे हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन निकलते हैं इसलिए इस मामले को प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा। बारिश के समय में जब अत्यधिक बरसात हो जाती है तो इस पुल के ऊपर भी पानी आ जाता है और आसपास के क्षेत्र डूब जाते हैं। वर्ष 1992 व 2005 में बाढ़ की बिभीषका झेल चुके इस पुल में उस समय आई बाढ़ में केन नदीं से लगे हुए होटल एवं गांव डूब चुके थे जिससे भारी मात्रा में नुकसान भी हुआ था इसलिए इस पुल की ऊंचाई और बढ़ाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े -छत्रशाल स्टेडियम में भरा पानी, नहीं हो सके सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोगों ने व्यवस्थाओं पर जताया आक्रोश

Created On :   21 Aug 2024 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story