पन्ना: डीईओ ने विद्यालय प्रमुखों व संचालकों के साथ की बैठक

डीईओ ने विद्यालय प्रमुखों व संचालकों के साथ की बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार २४ दिसम्बर को जिले में संचालित अशासकीय विद्यालयों, शासन से अनुदान प्राप्त विद्यालयों सहित जिले में स्थित केन्द्रीय एवं नवोदय विद्यालय के प्रमुखों, प्रधान अध्यापकों, प्राचार्याे, संस्था संचालकों की बैठक डाइट पन्ना के सभागार में जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रात: ११ बजे से इस आयोजित बैठक में जिला परियोजना समन्वयक द्वारा नामांकन एवं ठहराव, यू-डाईस प्लस अपडेशन, समग्र शिक्षा पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन मान्यता आदि ऐजेन्डा पर समीक्षा की गई। ड्राप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोडने तथा सतत रूप से जोडे रहने हेतु विद्यालयों से अपेक्षा की गई। डाईस प्लस पोर्टल पर स्टूडेन्ट प्रोफाइल, स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल का कार्य २८ दिसम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

प्रोफाइल अपडेशन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई जिला शिक्षा केन्द्र के प्रोग्रामर पियूष द्वारा आने वाली समस्याओं के हल बताए गए तथा बीआरसीसी व जिला शिक्षा केन्द्र से हल करने का आश्वासन दिया गया। समग्र शिक्षा पोर्टल पर छात्रों की शत-प्रतिशत प्रोफाइल अपडेशन हेतु निर्देशित करते हुए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति दिलाने के लिए आवाहन किया गया। मेपिंग तथा प्रोफाइल अपडेशन में आने वाली समस्याओं का हल सुलझाया गया। मान्यता प्रकरणों में पोर्टल की समस्यायें सुनी गई तथा हल बताया गया। मान्यता प्रकरणों में आरटीई के नार्मस पूर्ण करने की बात कही तथा शत-प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति भरकर परीक्षा को ध्यान में रखते हुए काम करने के लिए कहा गया। बोर्ड परीक्षाओं पोर्टल और अन्य समस्याओं पर भी बातचीत की गई।

Created On :   25 Dec 2023 12:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story