पन्ना: बघवारकला में आदेश के बावजूद नहीं शुरू हुई खरीदी

बघवारकला में आदेश के बावजूद नहीं शुरू हुई खरीदी

डिजिटल डेस्क, रेपुरा नि.प्र.। सरकार द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे समृद्धि व उनकी उपज को शीघ्रता के साथ खरीदकर भुगतान कराए जोन के वादे खोखले साबित हो रहे हैं। रैपुरा तहसील के बघवारकला में नए खरीदी केंद्र की स्थापना संबंधी आदेश कलेक्टर कार्यालय खाद्य विभाग द्वारा १८ दिसम्बर को जारी कर दिया गया था परंतु चार दिन बीत जाने के बाद भी इस केन्द्र में खरीदी शुरू नहीं हो सकी। नतीजतन किसान दिवस पर भी किसान अपनी मेहनत की उपज को बेंच नहीं सके। 18 दिसंबर को जारी आदेश में बघवारकला खरीदी केंद्र बनाया गया था परंतु अचानक खरीदी प्रांगण मनगवां स्थित एक वेयरहाउस किए जाने से आक्रोशित किसानों ने २१ दिसम्बर को रैपुरा-पन्ना मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर दिया था। जिसके बाद तहसीलदार कैलाश प्रसाद कुर्मी एवं खाद्य विभाग से खाद्य निरीक्षक मेघा चंदेल के आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन रोका था लेकिन अधिकारियों के इस आश्वासन के बाद भी खरीदी केन्द्र अभी भी चालू नहीं हो सका।

इनका कहना है

इस वर्ष एक माह बीतने को है परंतु खरीदी चालू नहीं हुई है। बघवार केन्द्र में खरीदी के लिए आदेश १८ दिसम्बर को हो गया था।

रामानंद विश्वकर्मा

किसान बघवार

अभी तक खरीदी चालू न होने से छोटे किसानों को गेहूं के लिए खाद-बीज खरीदने में बहुत समस्यायें हो रहीं हैं।

नारायण लोधी

किसान बघवार

पिछले वर्ष रैपुरा क्षेत्र में ६ खरीदी केन्द्र थे, इस बार अभी तक सिर्फ दो के आदेश किए गए हैं जिसमें सिर्फ दो केन्द्रों में खरीदी हो रही है।

अशोक प्यासी

किसान बडगांव

किसान की फसल न बिकने से मूलभूत सुविधाओं के लिए पैसा भी नहीं मिल पाता है, किसान अपनी जरूरतों के लिए व्यापारियों को फसल बेंचने को मजबूर हो रहा है।

रामेश्वर लोधी

किसान बडगांव

Created On :   24 Dec 2023 1:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story