- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित...
पन्ना: ग्राम पंचायतों में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के सभी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रविवार से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हुई। विकासखण्डवार प्रचार वैन द्वारा निर्धारित रूट अनुसार विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया गया। ग्राम पंचायतों में यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया। ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणजनों को महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया। स्टॉल के माध्यम से लोगों के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। मौके पर लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने स्वयं योजना के फायदे बताए और अन्य लोगों से भी बढ-चढकर लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया।
विभिन्न योजनाओं की हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ कार्यक्रम में प्रदान किए गए। आयुष्मान कार्ड और आधार अपडेशन कैंप के माध्यम से नागरिकों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने और आधार में बायोमैट्रिक जानकारी अपडेट कराने के आवेदन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। शिविरों में महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ-चढकर सहभागिता की। इस दौरान योजनाओं के लाभ प्रदान करने के अलावा जनहितैषी योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया। प्रचार वाहन में एलईडी स्क्रीन के जरिए ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। नागरिकों ने प्रचार वाहन के साथ सेल्फी स्टैण्ड में सेल्फी और फोटो भी खिंचवाई।
आज यहां पहुंचेगी यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 18 दिसम्बर को पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जमुनहाई, रहुनिया, सिरस्वाहा, अजयगढ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भसूडा और सिंहपुर, गुनौर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जसवंतपुरा एवं जैतूपुरा, पवई जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पटोरी एवं हथकुरी तथा शाहनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत महाराजगंज एवं रैयासांटा पहुंचेगी। अभियान अंतर्गत नागरिक शिविर के माध्यम से आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजनाए नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हेल्थ कार्ड और उन्नत कृषि यंत्र योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यात्रा के क्रियान्वयन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दायित्व सौंपा गया है।
Created On :   18 Dec 2023 1:16 PM IST