पन्ना: वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
  • वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न
  • पूरे प्रदेश में मजबूती से काम कर रहा है संगठन: सुधीर अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैश्य महासम्मेलन की जिला स्तरीय बैठक आज १३ जनवरी को स्थानीय होटल में आयोजित की गई। जिसमें जिले भर से पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में अब तक संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आगामी होने वाले वैश्य महासम्मेलन के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। बैठक के बाद मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल ने आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भोपाल में वैश्य बंधुओं के लिए वैश्य महासम्मेलन सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जा रहा है। महिला व युवा इकाई जिला व तहसील स्तर पर गठित होकर सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित बैठक में हमनें महिला व युवा इकाई के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की है। सभी तहसीलों के वैश्य बंधुओं को जोडे जाने हेतु पंजीयन भी कराया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन के द्वारा पिछले माह कैलेण्डर का भी विमोचन किया था जो सभी को वितरित किए गए।

वैश्य महासम्मेलन के कार्यक्रम तहसील स्तर पर भी कार्यक्रम कराने का निर्णय लिया गया है। आयोजित बैठक में वैश्य महासम्मेलन के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोज केसरवानी, रामेश्वर गुप्ता, कैलाश मोदी, नरेन्द्र जैन, आकाश बहेरे, अरूण कुमार अग्रवाल, जगदीश जडिया, विमल जैन, श्रीमती आशा गुप्ता, अभिलाष साहू, संतोष साहू, अंगूरी नगरिया, सुधा पाटकर, मीना सोनी, रजनी जैन, श्री बरसैयां, आशू जैन, नितेश गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, चंद्रकांत, रामहेत साहू, रामकली गुप्ता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े -प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकराने से सामने आया कांग्रेस का मूल चरित्र : विष्णु दत्त शर्मा

Created On :   14 Jan 2024 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story