पन्ना: जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र. भोपाल द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव (वर्चुअल) का आयोजन दिनांक २७ दिसम्बर २०२३ को प्रात: 11 बजे से कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया। उक्त आयोजन में जिले के सभी विकासखण्डों के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 08 विधाओं लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकल लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी में युवा कलाकार बालक, बालिकाओं, कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें सभी विकासखण्डों से कुल २९ प्रतिभागी रहे। जिसमें अनामिका रैकवार पन्ना पोस्टर मेंकिंग में प्रथम, राज सिंह पन्ना फोटोग्राफी में प्रथम, आशु कुशवाहा भाषण में प्रथम, रशिक धामी एकल नृत्य में प्रथम, इकबाल मोहम्मद सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम, शुभम कुशवाहा एकल लोक गीत में प्रथम, हर्षिता सिंह बुन्देला महर्षि विद्या मंदिर पन्न सामूहिक लोकगीत में प्रथम, इरम खान लिस्यू आनंद स्कूल पन्ना कहानी लेखन में प्रथम रहे।

इस आयोजन के निर्णायक मण्डल राजेश तिवारी, प्रकाश बहेरे, श्रीमती धनलक्ष्मी शर्मा, अरूण कुमार दीक्षित तथा खेल और युवा कल्याण विभाग से निधि राय, राहुल गुर्जर, प्रकाश कुमार अहिरवार, राजा भाईया कारपेंटर, धीरज वर्मा एवं समस्त अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। विजेता कलाकारों की वीडियो क्लिप संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हेतु २८ दिसम्बर को भेजी जायेगी।

Created On :   28 Dec 2023 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story