पन्ना: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक
  • निरंतर वाहन चेकिंग अभियान जारी रखें: कलेक्टर

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कक्ष में पुर्नगठित जिला स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इस मौके पर पन्ना नगर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुगम बनाने सहित दुकानों के सामने अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटाने और सडकों की मरम्मत इत्यादि के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई। उपस्थित बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं समिति सदस्यों से जरूरी सुझाव भी प्राप्त किए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा, आरटीओ विक्रमजीत सिंह कंग, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बी.के. त्रिपाठी, यातायात प्रभारी नीलम लक्षकार, सीएमओ शशिकपूर गढपाले, एसोसिएशन के सचिव हरीश सुखेजा भी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। गत तीन वर्ष में घटित सडक दुर्घटनाओं के आधार पर चिन्हित 8 ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड लगवाने, पेडों की छंटाई, गति सीमा संकेतक बोर्ड एवं रम्बल स्ट्रिप इत्यादि लगवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलेक्टर ने सडक सुरक्षा की दृष्टि से संबंधित विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, दस लोगों के अतिक्रमण हटाये गए, विवाद पर पहुंची पुलिस

इसी तरह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आवश्यक उपायों को लागू करने तथा जनजागरूकता गतिविधियों के लिए निर्देशित किया गया। निरंतर वाहन चेकिंग अभियान संचालित करने सहित अभियान चलाकर आवारा गौवंश की गौशाला में शिफ्टिंग, बैंकों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था ठीक करने, शहर के प्रमुख चौराहों व मुख्य मार्गों पर गति अवरोधक लगवाने सहित बडा बाजार में पार्किंग के लिए स्थल चिन्हांकन के निर्देश दिए गए। सीएमओ एवं यातायात प्रभारी द्वारा समन्वय कर बेहतर आवागमन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तथा संयुक्त अभियान चलाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने सीएमओ को प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लापरवाही पाए जाने पर दुकान स्थापना अधिनियम के तहत नोटिस जारी करने के लिए कहा। बैठक में बृजपुर-पहाडीखेरा मार्ग पर चलने वाली बसों को बायपास रोड से संचालित करने तथा बसों के लिए विभिन्न स्थानों पर बस प्वाइंट निर्धारण के संबंध में भी चर्चा हुई।

यह भी पढ़े -आकाशीय बिजली की चपेट में आईं २७ नग बकरियों की मौत, पन्ना विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मुटवा के बसई हार की घटना

Created On :   15 May 2024 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story