पन्ना: पन्ना में बने एलिवेटेड सड़क जिससे वन और वन्य जीव होंगे सुरक्षित: सांसद विष्णुदत्त शर्मा

पन्ना में बने एलिवेटेड सड़क जिससे वन और वन्य जीव होंगे सुरक्षित: सांसद विष्णुदत्त शर्मा
  • पन्ना में बने एलिवेटेड सडक जिससे वन और वन्य जीव होंगे सुरक्षित: सांसद विष्णुदत्त शर्मा
  • सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर सांसद व पन्ना विधायक ने सौंपा पत्र

डिजिटल डेस्क, पन्ना। भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने केंद्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर पन्ना टाइगर रिजर्व के बीच एलिवेटेड ऊंचाई पर मार्ग बनाए जाने की मांग रखी है 16 जनवरी को केंद्रीय मंत्री को सौंप गए पत्र में सांसद ने लिखा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व अत्यधिक पर्यटन का क्षेत्र है शहर के मंदिर और और यहां के दर्शनीय स्थल पर्यटकों की आकर्षण का केंद्र है लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व जो बफर जोन क्षेत्र के अंदर है वहां अत्यधिक घुमावदार एवं बहुत सकरा राष्ट्रीय राजमार्ग-39 है जिसमें दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लिहाजा पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा में ऊंचाई पर एलिवेटेड रोड बनाई जाए जिससे वन एवं वन्य जीव सुरक्षित होंगे और पर्यटकों को भी आकर्षण मिलेगा और जो दुर्घटनाएं होती हैं उन पर भी रोकथाम लगेगी।

यह भी पढ़े -पुलिस थानों, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित पुलिस लाइन में की गई साफ-सफाई

इस संबंध में जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम ने बताया कि सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के साथ दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चार पत्र सौंपे हैं जिसमें 2106 करोड की लागत से बनने वाले पन्ना टाइगर रिजर्व में एलिवेटेड रोड, पन्ना शहर के चारों ओर रिंग रोड का निर्माण, 468 करोड़ की लागत से तीन सडक़ों देवेंद्रनगर में बाईपास, बिसानी श्याम गिरी कल्दा व्हाया मेन्हा से सलेहा, देवेंद्रनगर से सलेहा और अमानगंज से गुनौर व्हाया सुवासा गिरवारा के बीच मार्ग बनाने की मांग रखी। सतानंद गौतम ने कहा कि चूंकि पन्ना टाइगर रिजर्व अत्यधिक महत्वपूर्ण और अधिक यातायात घनत्व वाला क्षेत्र है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग सतना- मैहर-चित्रकूट को जोड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग का पन्ना के आसपास का एरिया अभी बनना है वन प्राणियों की सुरक्षा सर्वोपरि मानते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सांसद यह पत्र केन्द्रीय मंत्री को सौंपे हैं जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया है कि क्षेत्र की मांग और उनके द्वारा सौंपे गए पत्रों पर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा। इस दौरान उनके साथ पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह भी शामिल रहे।

यह भी पढ़े -अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में पन्ना के कलाकार राहुल जोशी व मधुर ने दी भजन प्रस्तुति

Created On :   18 Jan 2024 6:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story