- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फौजी सरपंच की तत्परता से जंगल से...
Panna News: फौजी सरपंच की तत्परता से जंगल से बरामद हुई चोरी हुर्ई ग्यारह नग भैंसे

- फौजी सरपंच की तत्परता से जंगल से बरामद हुई चोरी हुर्ई ग्यारह नग भैंसे
- भैंसे चुराने वाले अज्ञात चोर भागने में हुए कामयाब
Panna News: पन्ना जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाडीखेरा क्षेत्रान्तर्गत चहला नाला जंगल से चोरी हुई ११ नग भैंसे बरामद हुई है। बरामद की गई भैंसे सतना जिले के मझगवां निवासी जगदीश खैरगर एवं उनके परिवार के सदस्यों की होना पाए जाने पर पहुंची पुलिस द्वारा संौपे जाने की कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में ग्राम पंचायत दिया के सरपंच एवं सेवानिवृत्त सैनिक रामशिरोमणि सिंह द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्परता के साथ दिखाई गई सक्रियता का बडा योगदान सामने आया है। पूरे मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है ग्राम पंचायत दिया के सरपंच रामशिरोमणि सिंह को इस बात की जानकारी मिली कि कुछ बदमाशों द्वारा जंगली क्षेत्र चहला नाला के किनारे चोरी की गई आधा दर्जन भैसे रस्सियों सें बांधकर रखी गई जो कि भैंसो को ले जाने की तैयारी में है। ग्राम पंचायत सरपंज जो कि बीएसएफ से सेवानिवृत्त सैनिक है उन्होंने बगैर किसी देरी किए अपने सहयोगी डेढ़ दर्जन से भी अधिक ग्रामीणों को एकत्रित किया और सुरक्षा के लिए अपने हथियारों के साथ चहला नाला पहुंच गए तो उन्हें व ग्रामीणों को आता देख दो युवक जो कि संभवत: निगरानी में लगे हुए थे आते देखकर घनघोर जंगल की तरफ भाग गए।
फौजी सरपंच द्वारा सहयोगियों के साथ कुछ दूरी तक उनका पीछा किया किन्तु वह घनघोर जंंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए। इस दौरान आसपास के बडी संख्या में ग्रामीण भी वहां पर पहुंच गए और इसी दौरान जंगल में की जा रही खोजबीन में सडक़ से अंदर लगभग ३०० मीटर दूरी पर अलग-अलग रस्सियों में ०६ भैंसे बंधी पाई गई जिसके बाद ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा मौके से पहाडीखेरा चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह को सूचना दी गई इसके साथ ही बडी संख्या में ग्रामीणजनों के साथ जंगल में सर्चिंग शुरू की गई तो जंगल के अंदर ०५ नग और भंैसे बंधी मिली तब तक पहाडीखेरा चौकी से चौकी प्रभारी के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। जंगल में पाई गई सभी ११ नग भैंसों के संबंध में खोजबीन कर रहे भैसों के मालिकों तक जानकारी पहुंची तो भैंसो का मालिक जगदीश खैरगर वहां पहुंच गया और भैंसो के कानो में लगे टैग से पशुपालक ने जानकारी देकर उसके तथा उसके परिवार के सदस्यों की भैसे होने की जानकारी दी गई। जिसकी जांच एवं पुष्टि होने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा बरामद हुई भैसों को जगदीश खैरगर व उसके परिवार के लोगों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गई। अवगत हो कि बृजपुर थाना अंतर्गत आने वाले चहला नाला के जंगल में लंबे समय तक डकैत सक्रिय रहे है और जंगल के इस क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से बदमाशों के हलचल होने की जानकारियां भी सामने आ रही है ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायत के दिया फौजी सरपंच द्वारा जो तत्परता दिखाई गई और उसके फलस्वरूप गरीब पशु पालकों की चोरी हुई ११ नग भैंसे बरामद हुई इस पर क्षेत्र के लोगो द्वारा उनके साहस और तत्परता की प्रशंसा की जा रही है।
Created On : 21 Jun 2025 12:50 PM IST