पन्ना: ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरमपुर की कार्यकारिणी घोषित

ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरमपुर की कार्यकारिणी घोषित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले के अंतर्गत धरमपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह लोधी द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथर के निर्देशानुसार व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजीत सिंह व जिला प्रभारी की सहमति से ब्लाक कांग्रेस कमेटी धरमपुर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है जिसमें प्रमोद सिंह, लवकेश लोधी, सीताराम राजपूत, राजकरण लोधी, मनोज प्रजापति, बब्लू अहिरवार, रणबीर सिंह, मंगल सिंह, आनंदी कौंदर, नीरज आरख, ललित राजपूत, रामप्रकाश लोधी, वीरेन्द्र साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, फूलचंद्र, जगदीश व मंगल विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं विकास सिंह, डालचंद्र, नन्हूलाल, सावन सिंह, लाल बाबू, महेश अहिरवार, हुकुम सिंह, श्रीमती राधा, रामकृपाल सेन, राम निरंजन, रामधनी लोधी, नत्थू वर्मा, हर्षित उपाध्याय, गिरधारी लाल, हरि सिंह लोध, दीपक मिश्रा, भईयाराम लोध व दीपक विश्वकर्मा को महामंत्री बनाया गया है। इसी प्रकार लखन लोध, रोहित प्रताप, प्रांसु तिवारी, लल्लू, पंचा आदिवासी, विजय लोधी, नरेन्द्र, विभव सिंह, विनोद, गणेश प्रसाद, रामबाबू, शंकलाल, सुनील, प्रीतम लोधी, राघवेन्द्र सिंह, सत्यजीत लोधी, रामकारी व फूलचंद्र लोधी को सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए आशा की गई है कि वह पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे

Created On :   29 Nov 2023 11:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story