- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खरीदी केन्द्र में ट्रेक्टर से...
पन्ना: खरीदी केन्द्र में ट्रेक्टर से बोरियां उतारने का किसानों ने बनाया वीडियो
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। खरीफ की फसल की खरीदी में रैपुरा सहकारी समिति केंद्र में रविवार रात को हुए प्रकरण के मामले में सोमवार को तहसीलदार रैपुरा कैलाश कुर्मी एवं खाद्य निरीक्षक शाहनगर मेघा चंदेल की संयुक्त जांच टीम खरीदी केंद्र पहुंची। जहां खाद्य निरीक्षक मेघा चंदेल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमने जांच करने के उपरांत संयुक्त हस्ताक्षर की रिपोर्ट एवं पंचनामा बनाया है जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। जांच के कुछ अंश बताते हुए उन्होंने कहा कि जांच में वारदाने की बोरियों का स्टॉक सही पाया गया है। हालाकि जब बोरियां ट्रैक्टर से वापिस आ गई थी तो स्टॉक कम होने का सवाल ही नहीं। उन्होंने कहा कि जांच में यह पाया गया है कि शनिवार-रविवार कोई तुलाई नहीं होती फिर भी केंद्र में रात में काम चल रहा है।
क्या था मामला
रविवार रात लगभग आठ बजे प्राथमिक सहकारी समिति रैपुरा के खरीदी केंद्र में किसानों ने ट्रैक्टरों से बोरियां उतरते हुए पकड़ ली एवं वीडियो बना लिया। बोरियां सरकारी बरदाने के साथ थीं एवं बिना तौल के सीधे सिलाई करके रखवाई जा रही थी। किसानों ने मीडिया से बताया की कल कई किसानों को धान इसलिए नहीं ली गई क्योंकि उसमें कुछ चावल के दाने दिख रहे थे। आम किसानों को परेशान किया जा रहा है और कुछ लोगों से इस तरह रात में धान खरीदी की जा रही है।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं, जांच उपरांत ही कार्यवाही की जायेगी।
संघ प्रिय
प्रभारी कलेक्टर पन्ना
Created On :   26 Dec 2023 11:10 AM IST