- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- यूरिया खाद के संकट से किसान परेशान
पन्ना: यूरिया खाद के संकट से किसान परेशान
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित को देखते हुए विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिससे किसान उनका लाभ लेकर अधिक से अधिक उत्पादन कर सके। गुनौर विधानसभा अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद का संकट बरकरार है। शासन द्वारा सभी सहकारी समितियोंं को पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि सभी सहकारी समितियां स्थानीय स्तर से खाद का आवंटन कराकर किसानों को शासकीय दरों पर खाद उपलब्ध कराएंगे लेकिन सलेहा क्षेत्र अंतर्गत सहकारी समितियां द्वारा किसानों को खाद उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जिससे किसान बाजार में मिलने वाली गुणवत्ताविहीन एवं महंगे दर की खाद खरीद कर उपयोग करने को विवश हैं। सलेहा सहकारी समिति में समिति प्रबंधक द्वारा सलेहा सहित चार समितियों का प्रभार लिए हुए हैं लेकिन उनके द्वारा खाद विक्रय हेतु वरिष्ठ कार्यालय से खाद नहीं मंगाई जा रही है। जिससे किसानों को गेहूं की फसल में डालने के लिए खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है समिति प्रबंधक द्वारा अपने मनमाने रवैया से किसानों को हमेशा परेशान किया जाता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वर्तमान समय में किसानों के खाद्य संकट को देखते हुए स्थानीय समितियों में शीघ्र खाद वितरण करने की व्यवस्था की जा।
Created On :   21 Dec 2023 5:09 PM IST