पन्ना: पुत्र के साथ मामूली विवाद के चलते पिता को मारी लाठी

पुत्र के साथ मामूली विवाद के चलते पिता को मारी लाठी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई थाने के ग्राम उमरिया में पुत्र के साथ मामूली विवाद के चलते उसके पिता पर लाठी से आरोपी युवक द्वारा हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घटना को लेकर फरियादी शिवचरण पटेल उम्र ३९ वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए बताया कि दिनांक २६ दिसम्बर २०२३ को शाम लगभग ०५:३० बजे वह अपनेे खेत से वापिस घर आ रहा था। गांव की पुलिया के पास चौराहे पर पहुंचे तो गांव का ही आरोपी युवक भूपेन्द्र पिता बहोरी पटेल निवासी ग्राम उमरिया उसके पुत्र जीतेन्द्र पटेल को गालियां दे रहा था एवं लाठी मारने के लिए दौड रहा था जिस पर मेरे द्वारा मना किया तो भूपेन्द्र उसे भी गालियां देने लगा एवं हांथ में ली लाठी मारी जो दाहिनें हांथ अंगूठा के पास लगी खून निकलने लगा तभी वहां पहँुचे उसके भाई अमर पटेल गांव के धीरज पटेल और पुत्र जीतेन्द्र ने उसे बचाया। जाते समय भूपेंन्द्र कहा रहा था कि अभी तो एक लाठी मारी है अब की बार जान से खत्म कर दँूगा।

Created On :   28 Dec 2023 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story