पन्ना: अधिकारियों की प्रताडना से तंग आकर १०८ एम्बूलेंस वाहन चालकों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

अधिकारियों की प्रताडना से तंग आकर १०८ एम्बूलेंस वाहन चालकों ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के समस्त १०८ एम्बूलेंस वाहन चालकों द्वारा कलेक्टर पन्ना के नाम एक आवेदन पत्र सौंपा गया है। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि १०८ एम्बूलेंस वाहन चालकों को उनके जिला अधिकारी संदीप त्रिपाठी एवं दीपक साहू द्वारा कई दिनों से बार-बार प्रताडित किया जा रहा है। इन अधिकारियों द्वारा हम सभी चालकों से कहा जाता है कि तुम सभी एम्बूलेंस वाहन को सही ढंग से उपयोग नहीं करते हो, तुम लोगों के वाहन चलाने से वाहन का एवरेज कम निकल रहा है व डीजल की खपत ज्यादा होती है। हम सभी वाहन चालकों को बार-बार बिना वजह के भोपाल बुलाया जाता है।

संदीप व दीपक साहू द्वारा हम सभी चालकों से यह भी कहा जाता है कि तुम लोग एम्बूलेंस वाहन प्रतिदिन ३५० से ४५० किमी चलाकर दो चाहे फर्जी तरीके से चलाओ। उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा आए दिन शराब के नशे में हमारे साथ र्दुव्यवहार करते हुए ऐसा करने के लिए प्रताडित किया जाता है व अनाधिकृत रूप से रूपयों की मांग की जाती है। सभी ने कलेक्टर से मांग की है कि जिला अधिकारी संदीप त्रिपाठी व दीपक साहू के विरूद्ध जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाये। आवेदन पत्र सौंपने वालों में चालक राजकुमार, जगदीश, अनिकेत, कुलदीप सहित अन्य वाहन चालक शामिल रहे।

Created On :   16 Dec 2023 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story