- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर निर्माण के लिए कुंए से पानी...
पन्ना: घर निर्माण के लिए कुंए से पानी निकालने के विवाद में मारपीट
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अमानगंज थाने के ग्राम झगरा में मकान निर्माण के लिए कुंए का पानी निकालने के लिए हुए विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। फरियादी भागीरथ पिता हिसाबीलाल पटेल उम्र ६२ वर्ष द्वारा अमानगंज थाने में आरोपी राहुल पटेल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने बताया कि राहुल पटेल पिता गया प्रसाद पटेल हमारे कुंए से मकान बनाने के लिए पानी निकालता है दिनांक १४ दिसम्बर २०२३ की शाम ०६:३० बजे वह अपनी भैंस लगाने बारी की ओर जा रहा था। आरोपी राहुल पटेल छत पर था सडक़ पर खडी मेरी भाभी ललीबाई ने राहुल से तभी कहा कि हमारे कुंए का पानी न निकाला करो कुंए में झिर नहीं आती पानी खत्म हो जायेगा। इसी बात पर राहुल पटेल विवाद करने लगा तो मैंने राहुल से कहा एक तो कुंए से पानी निकालते हो और विवाद कर रहे हो। इस पर राहुल गालियां देने लगा तथा छत से ईंट उस पर मारा जो बांये पैर की पिडऱी में लगी जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद राहुल ने कहा कि दोबारा कुंए से पानी निकालने के लिए मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३३६, ५०६ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है।
Created On :   16 Dec 2023 11:59 AM IST